Asia Cupn2022 : खेल प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म, भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज
News Website NCRTimes.org पर देख सकेंगे लाईव स्कोर, मिलेगी पल-पल की जानकारी
NCR Times, Sports Desk. खेल प्रेमियों को एशिया कप 2022 में जिस महा मुकाबले इंतजार है, वह रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। चिर प्रतिद्वंद्वी दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। टीम प्रैक्टिस में लोग भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ फोटो खिचवाते नजर आ रहे हैं। रविवार खेले जाने वाले इस महा मुकाबले से जुड़ी तमाम बातें जान लीजिए। कब और कहां देख सकते हैं इस मैच को और किस तरह उठा सकते हैं हर ओवर का मजा।
कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का यह मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का यह मैच 28 अगस्त, रविवार को होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का यह मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
कितने बचे शुरू होगा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का यह मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी शाम 7 बजे मुकाबला में टॉस होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का यह मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद हॉटस्टार पर उठा सकते हैं। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी हर जानकारी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2018 की ट्रॉफी के साथ (डिजाइन फोटो)
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर