♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आपस में बढ़ती है सहयोग की भावना

माडर्न पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

भिवाड़ी, रेवाड़ी, नीमराणा, अलवर व तिजारा सहित 17 स्कूलों के विद्यार्थी रहे प्रतिभागी

एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में शनिवार को देशभक्ति पर आधारित समूहगान व कविता वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भिवाड़ी, रेवाड़ी, नीमराणा, अलवर व तिजारा सहित आसपास के 17 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। माडर्न पब्लिक स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी, प्रिंसिपल पीके साजू व वाइस प्रिंसिपल सुनील भार्गव ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। प्रिंसिपल पी के साजू ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का ना सिर्फ बौद्धिक विकास होता है बल्कि आपस मे सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि हार जीत इतनी मायने नहीं रखती जितनी कि आगे बढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लेना।

एमपीएस स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने प्रतियोगियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे चाहती हैं कि  मेहनत करने वाली टीम को कामयाबी मिले। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने वाले अध्यापकों की सराहना की। एमपीएस की हेड मिस्ट्रेस आशा बोस ने सभी प्रतिभागियों व विद्यालयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हर टीम ने सहयोग के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि हारना जीतना तो जीवन मे लगा रहता है, इसलिए निराश होने की ज़रुरत नहीं है। बोस ने कहा कि निरंतर आगे बढ़ते रहना प्रतियोगिताओं में अलग अलग वर्गों के परिणाम इस हमारा लक्ष्य है

 प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में एमपीएस रही विजेता

कविता वाचन प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 व 9 से 10 वर्ग में   मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी ने प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि हॉली चाइल्ड स्कूल को दूसरा स्थान मिला।  इसी तरह देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता में माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी प्रथम,  आशियाना स्कूल भिवाड़ी द्वितीय व  चिनार पब्लिक स्कूल अलवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में विजयी रही टीमों और विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिये गये। इस अवसर पर उपस्थित प्रत्येक विद्यालय ने स्कूल प्रबंधन की भूरी – भूरी प्रशंसा की ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129