
सुपरमाइका फैक्ट्री में काम करते वक़्त घायल फोरमैन की मौत, परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
यूपी के संभल जिला निवासी थे सिकंदर
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। कस्बे के अजंता चौक के पास स्थित एक फैक्ट्री में काम करते वक़्त घायल हुए फोरमैन की मौत हो गई। के संभल जिले की गुनौर तहसील के छपरा हाल प्रकाश कॉलोनी सांथलका निवासी अंशुल कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसका भाई सिकंदर अजंता चौक के पास स्थित सुपरमाईका फैक्ट्री में तेरह साल कार्यरत था। सिकंदर गत शुक्रवार की रात फैक्ट्री में काम करने गया था। शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे कंपनी से फोन आया कि सिकन्दर की तबीयत खराब हो गई है, आप लोग तुरन्त कंपनी आ जाओ। जब वह लोग कंपनी में पहुंचे तो पता चला कि कंपनी के सुपरवाईजर मंजीत, राजू व मंजूर खान हैण्डलर सिकन्दर को ओम हाॅस्पिटल भिवाडी ले गए, जहां पर चिकित्सको ने सिकन्दर को मृत घोषित कर दिया। अंशुल ने बताया कि उन्हें पता चला है कि कंपनी में कार्य के दौरान सिकन्दर का पैर कैमिकल से भरे ड्रम में चला गया था, जिससे सिकन्दर का आधा शरीर झुलस गया था। अंशुल ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उसके भाई सिकंदर को काफी देरी से अस्पताल ले जाया गया, जिस कारण कंपनी में ही सिकन्दर की मृत्यु हो चुकी थी। केमिकल युक्त ड्रम पर कोई भी सिक्योरिटी उपकरण नही था। फोरमैन की मौत का समाचार मिलने के बाद बड़ी संख्या में श्रमिक व अन्य लोग फैक्ट्री के पास पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की।
उधर सूचना मिलने पर भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाईश कर हालात को सामान्य करवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को भिवाड़ी उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है और पीड़ित पक्ष से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।