बाबा मोहनराम किसान पीजी कालेज छात्र संघ चुनाव में देवेंद्र भिदुड़ी पैनल की जीत, देवेंद्र भिदुड़ी अध्यक्ष निर्वाचित
अध्यक्ष देवेंद्र भिदुड़ी, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, महासचिव पिंकी व संयुक्त सचिव विशाल को समर्थकों ने माल्यार्पण कर दी बधाई
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। बाबा मोहनराम किसान पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र भिदुड़ी के पैनल ने सभी पदों पर कब्जा जमाया है। शनिवार को हुई मतगणना के बाद घोषित चुनाव परिणाम में देवेंद्र भिदुड़ी (260) ने रोहित कुमार (153) को 107 वोट से हराया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार (359) ने रविंद्र ( 192) को 167 वोट से हराया है। महासचिव पद पर पिंकी ( 292) ने दीपक (163) को 129 वोट से हराया है जबकि संयुक्त सचिव पद पर विशाल कुमार ( 318) ने वोट आशीष ( 216) को 102 वोट से हराया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी उम्मीदवारों को के समर्थन में नारेबाजी होने लगी और समर्थक नाचने-गाने लगे। पुलिस ने चारों विजयी उम्मीदवारों को जीप में बिठाकर उनके घरों तक पहुंचाया। विजयी प्रत्याशियों के घरों पर उत्सव का माहौल नजर आया और महिलाओं ने मंगल गीत गाये। बाबा मोहनराम किसान कालेज में पहली बार छात्रसंघ चुनाव हुए थे, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र भिदुड़ी पैनल को भारी विजय मिलने पर सभापति शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा, एडवोकेट मुकेश भिदुड़ी, पार्षद मोहन भिदुड़ी, एडवोकेट दिनेश तंवर, वीरेंद्र पांचाल, बिशन सिंह, श्याम सिंह भिदुड़ी, राज सिंह भिदुड़ी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना, विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ
बाबा मोहनराम किसान पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को हुई। डीएसपी जसवीर मीणा के नेतृत्व में टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव व भिवाड़ी फेज थर्ड थाना एसएचओ कुशाल सिंह सहित पुलिस व आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया था। प्रत्याशियों के समर्थकों को कॉलेज परिसर से कुछ दूरी पर रोक दिया गया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई। जुलूस निकालने पर रोक के कारण पुलिस की जीप में बिठाकर विजयी प्रत्याशियों को उनके घरों तक भेज दिया गया। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
कॉलेज की समस्याओं के निराकरण के लिए मिलकर करेंगे काम
नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र भिदुडी ने एनसीआर टाईम्स से बातचीत में कहा कि उनकी जीत सभी विद्यार्थियों व समाज के सभी वर्गों की जीत है। विद्यार्थियों ने उनके पैनल से खड़े प्रत्याशियों को विजय दिलाकर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाने व विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे।
टपूकड़ा कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष बनीं खुशबू कुमारी
उधर टपूकड़ा कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में खुशबू कुमारी अध्यक्ष 77 वोट से निर्वाचित हुई हैं। खुशबू ने 155 वोट प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर रही ऋतु कुमारी को 78 वोट मिला है। उधर उपाध्यक्ष पद पर मनीषा कुमारी (175) ने निकिता यादव (58) को 117 वोट के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल किया है। महासचिव पद पर पूजा व संयुक्त सचिव पद पर निकिता कुमारी एवं कक्षा प्रतिनिधि पर महक पहले ही निर्विरोध चुनी गई हैं।