♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

उद्योग मंत्री ने एमनेस्टी स्कीम की अवधि 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाने पर दी सहमति

NCR Times,  Online Desk । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने उद्योग विभाग द्वारा एमनेस्टी स्कीम-2021 की अवधि को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाए जाने की सहमति प्रदान की है।
उद्योग मंत्री ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में ली अहम बैठक के बाद यह जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता, उद्योग आयुक्त श्री महेन्द्र कुमार पारख सहित आला अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश में कई बंद इकाइयों के पुनर्जीवन का नया रास्ता खुलेगा साथ ही कई इकाइयों के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में भी राहत मिलेगी।
श्रीमती रावत ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए उद्योग विभाग में राज्य पूंजी विनियोजन अनुदान योजना के अंतर्गत 1990 से 1998 तक 13 हजार 413 औद्योगिक इकाइयों को 5 वर्ष तक उत्पादन में रहने की शर्त पर 308 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया था। अपरिहार्य कारणों के चलते इनमें से 565 इकाइयां शर्तों की पालना नहीं कर पाई। इन सभी कंपनियों से ब्याज सहित अनुदान की राशि प्राप्त करने का प्रावधान था।
उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इन इकाइयों से जुड़े उद्यमियों को राहत देने के लिए मूल अनुदान राशि का 50 फीसद अनुदान जमा कराने पर शेष 50 फीसद मूल अनुदान और समस्त ब्याज माफ करने का प्रावधान रखा। इनमें से 565 इकाइयों में से 77 इकाइयों से लगभग सवा करोड़ रुपए भी राजस्व प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि योजना की तिथि में बढ़ोतरी राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने राज्य सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे कमजोर इकाइयों के लिए बड़ा संबल बताया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129