♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोवा पुलिस का दावा : सोनाली फोगाट को जबरन दी गई थी ड्रग्स

NCR Online Desk. बिगबॉस से चर्चित हुई हरियाणा भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया। गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोनाली को जबरन कुछ पिलाया गया था।

आईजीपी ने बताया कि हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। जांच में पता चला है कि सोनाली की मौत के कथित आरोपी सुधीर सांगवान और उसका साथी सुखविंदर सिंह सोनाली के साथ पार्टी कर रहे हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि आरोपी सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिला रहे थे।

आरोपी सुधीर व सुखविंदर गिरफ्तार

पुलिस ने सोनाली फोगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। आईजीपी ने बताया कि सुखविंदर और सुधीर को जब सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो उन्होंने मान लिया कि जानबूझकर सोनाली को केमिकल पिलाया था। इसे पीने के बाद सोनाली अपने होश में नहीं रही। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल के एक्सपर्ट को बुलाया गया है। आरोपी को एक टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा जिससे इस केस में सबूत मिल सके।

पंचतत्व में विलीन हुईं सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिसार के ऋषि नगर में हुआ। सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार पर भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई भी श्मशान घाट पहुंचे। कुलीप ने कहा कि सोनाली का जाना मेरा व्यक्तिगत नुकसान है।

 सोनाली के परिजन बोले- सुधीर ने किया गुमराह

उधर, सोनाली के परिजनों ने सुधीर और सुखविंदर पर कई आरोप लगाए हैं। सोनाली के परिजनों ने बताया कि करीब 12 घंटे तक सुधीर ने सोनाली का फोन अपने पास रखा। जिस किसी का भी फोन आया, उसे असलियत बताने के बजाय बार-बार गुमराह करता रहा। सुधीर और सुखविंदर बार-बार बहाने मार रहे थे। कभी वो कहते कि उन्हें टैक्सी नहीं मिली, कभी वो कहते कि देर रात होने के कारण उनके पास वाहन नहीं था। इसलिए सोनाली को होटल में रखा था। परिजनों का आरोप है कि जब सोनाली की मौत हो चुकी थी उसके बाद सुधीर और सुखविंदर अस्पताल लेकर गए थे। उनके अलावा अन्य लोग भी हत्या में शामिल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129