श्रीराम पिस्टन्स ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री, शौचालय का किया लोकार्पण
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। पथरेड़ी स्थित श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय फकरुद्दीनका में बनवाए गए शौचालय का लोकार्पण महाप्रबंधक दिलीप तिवारी तथा फकरुद्दीनका सरपंच सतेसिंह ने फीता काटकर किया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय, पथरेड़ी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फकरुद्दीनका के विद्यार्थियों को नोटबुक, स्कूल बैग, जूते एवं स्टेशनरी आदि प्रदान किए गए। इस दौरान महाप्रबंधक दिलीप तिवारी ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व, शिक्षा एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत कंपनी की ओर से विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया जा रहा है तथा उनकी कंपनी सामाजिक कार्यों के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरपंच सतेसिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्रीराम पिस्टन्स फैक्ट्री की ओर से फकरुद्दीनका व पथरेड़ी के सरकारी स्कूलों में भवन, बाउंड्री व शौचालय बनवाया गया है तथा वाटरकूलर, नलकूप, कंप्यूटर लैब व संविदा पर अध्यापक लगाने सहित कई विकास कार्य करवाए गए हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को किताबें, जूते, यूनिफॉर्म व वजीफा दिया गया है। इस अवसर पर अनिल यादव, दोनों स्कूलों के समस्त स्कूल स्टॉफ और ग्रामीण लोग मौजूद थे।
