अमेरिका मे भारतीय संस्कृति एवं विरासत को सरंक्षण देने के लिए रूमा देवी सम्मानित
न्यूयॉर्क राज्य सरकार की सफोक व नासाउ काउंटी ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मान
एनसीआर टाईम्स, लाइफस्टाइल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैशन डिज़ाइनर एंव सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रूमा देवी को संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य सरकार की दो अलग-अलग काउंटी सफोक व नासाउ ने अमेरिका में उल्लेखनीय कार्यो के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।न्यूयॉर्क राज्य सरकार द्वारा न्यूयॉर्क के हाॅवपौज में आयोजित हुए सफोक काउंटी एग्जीक्यूटिव के कार्यक्रम में सफोक प्रशासनिक विभाग के मुख्य प्रशासनिक कार्यकारी अधिकारी स्टीवन बेलोन ने डॉ रूमा देवी को सम्मानित करते हुए कहा कि हम आपको भारतीय संस्कृति और विरासत में समझ रखने, उसे आगे बढ़ाने एवं बेहतर प्रचार करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में यह प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित कर रहे हैं।
सफोक के इस कार्यक्रम में सहायक उप प्रशासनिक कार्यकारी अधिकारी ओलेगा ईआई सहमी,उप प्रशासनिक कार्यकारी जॉन काइमान, डिप्टी काउंटी एग्जीक्यूटिव लिसा ब्लैक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
वही दूसरा सम्मान समारोह नासाउ काउंटी द्वारा आयोजित किया गया,जिसमें काउंटी कार्यकारी अधिकारी ब्रूस ए ब्लैकमैंन ने सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं, महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के उपलक्ष में बधाई प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया।
इस दौरान रूमा देवी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष भारतीय हस्तकला को लाइव प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया।
भारतीय सूक्ष्म-लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख सरकारी अधिकारियों से की बैठक
भारत के सुक्ष्म एवं लघु उद्योगो को वैश्विक स्तर पर खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका में बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्पी व फैशन डिजाइनर डॉ रुमा देवी ने सफोक काउंटी सरकार के प्रशासनिक विभाग के साथ बैठक कर अपने सकारात्मक सुझाव रखे। इस दौरान अमेरिका से भारत आ रहे प्रतिनिधिमंडल के चयनित सदस्यों का स्वागत किया।
डॉ रूमा देवी ने इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ लोंग आईलैंड व सफोक काउंटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में शिरकत कर सम्मान ग्रहण किया एवं उपस्थित जन समुदाय के समक्ष अपने उद्बोधन में अनुभवो को साझा किया।