♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डिस्काम में 1512 पदों पर भर्ती के लिए 27 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा, अलवर समेत 9 जिलों में 64 परीक्षा केन्द्रों पर एक पारी में होगा परीक्षा का आयोजन

तकनीकी सहायक तृतीय परीक्षा तैयारियों की वीसी से समीक्षा

एनसीआर टाईम्स, जयपुर। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना, अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण व जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टांक ने तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती के लिए 27 अगस्त को आयोजित होने वाली द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए की गई तैयारियों की गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होने कहा कि द्वितीय चरण की परीक्षा केवल एक ही दिन और एक ही पारी में आयोजित होगी, इसलिए परीक्षा कार्य से जुडे सभी कार्मिको को विशेष सावधानी बरतते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन करवाना है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की असुविधा नही हो। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता, अधीक्षण अभियन्ता सहित डिस्कॉम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर डिस्कॉम के मुख्य कार्मिक अधिकारी एन. एस. नाथावत ने तकनीकी सहायक तृतीय द्वितीय चरण परीक्षा के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि वेन्यू आफिसर, वैन्यू इन्चार्ज व स्पेशल विजिलेंस टीम और साइबर सिक्योरिटी टीम आदि की नियुक्ति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और उनके द्वारा परीक्षा के दौरान किए जाने वाले कार्य व जिम्मेदारी से अवगत करा दिया गया है। परीक्षार्थी का आईरिश (रेटिना स्केन) परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व व परीक्षा उपरान्त प्रस्थान के समय दोनो बार किया जाएगा और प्रवेश के दौरान मैटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्थानीय पुलिस की व्यवस्था के साथ ही परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए विजिलेंस टीमों का गठन भी किया गया है। विद्युत भवन में मुख्य कार्मिक अधिकारी के नियंत्रणाधीन एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।

तकनीकी सहायक तृतीय द्वितीय चरण की परीक्षा शनिवार को जयपुर, अलवर, कोटा, अजमेर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ एवं बीकानेर के 64 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक एक ही पारी में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक दिया जाएगा और 11 बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नही दिया जाएगा। यदि कोई भी अन्य व्यक्ति किसी परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए अथवा परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाया जाएगा तो उनके खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत कारवाई की जावेगी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने व वापस जाने के लिए साधारण व द्रुतगामी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी है।

—–

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129