इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 : ‘उद्योग विभाग-एक संवाद’ कार्यक्रम 27 अगस्त को उदयपुर में
उद्योग मंत्री और विभागीय अधिकारियों की पूरी टीम रहेगी मौजूद
संभाग स्तर के औद्योगिक विकास पर होगी चर्चा, विभिन्न परिवादों का होगा निस्तारण
एनसीआर टाईम्स, ऑनलाइन डेस्क। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत जोधपुर संभाग के बाद अब विभागीय अधिकारियों के साथ 27 अगस्त को उदयपुर में आयोजित होने वाले ‘उद्योग विभाग-एक संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। उद्योग मंत्री ने बताया कि 27 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के औद्योगिक संगठनों के साथ चर्चा, एमओयू या एलओआई की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर चर्चा, संभाग के परिवादों पर सुनवाई, निर्यातकों के साथ संवाद किया जाएगा ताकि प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों के लिए सकारात्मक माहौल बन सके। उन्होंने बताया कि यह श्रृंखला उद्योग विभाग से संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठानों निर्यातकों के विभिन्न परिवादों के निराकरण एवं राज्य में औद्योगिक विकास के लिए संभागीय स्तर पर आयोजित की जा रही है।
रावत ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने कि यह अभिनव पहल सभी संभागों में चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम उदयपुर संभाग मुख्यालय पर स्थित यूसीसीआई सभागार, मेवाड़ औद्योगिक क्षैत्र, मादड़ी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही जोधपुर संभाग में हुए संवाद कार्यक्रम से कई सकारात्मक पहलू निकल कर आए हैं।इन्वेस्ट राजस्थान के आयोजन से पूर्व शेष संभागों में सरकार का जाकर उद्यामियों से मिलना अच्छी परंपरा साबित होगी।
संवाद कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, संभागीय आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य, आयुक्त महेंद्र कुमार पारख , बीआईपी आयुक्त ओम कसेरा, रीको प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते, उदयपुर जिला कलेक्टर समेत आला अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।