सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले अंदरुनी चोट के निशान, पीए सुधीर व सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
एनसीआर ऑनलाइन डेस्क। बिगबॉस फेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर हत्या का केस दर्ज होने के बाद अब सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। सोनाली की पाेस्मार्टम रिपोर्ट में शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंचा हुआ मिला है। इससे प्रतीत हो रहा है कि सोनाली फोगाट के साथ हाथपाई या किसी तरह का संघर्ष हुआ हो। सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पोस्टमार्टम होते ही साझा कर दी गई है।
बता दें कि बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सोनाली की पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में चिकित्सकों ने सोनाली के शरीर पर ब्लंट चोटों का जिक्र किया है। ये आशंका जताई जा रही है कि सोनाली फोगाट के साथ अंतिम समय में हाथापाई या मारपीट की गई थी। शरीर पर कोई कट का निशान नहीं है, ऐसे में किसी नुकीले हथियार के इस्तेमाल की संभावना नहीं के बराबर है।
गोवा पुलिस के अधिकारी नाम ना छापने की शर्त पर बताते हैं कि ये माना जा रहा है कि पहले सोनाली से हाथापाई की गई है और इसके बाद खाने के माध्यम से उसे कुछ पिला दिया गया है जो जहरीला था। इसी आधार पर गोवा पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी सोनाली मामले में विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि जहर के बारे में सटीक जानकारी जुटाई जा सके।
उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के साथ मारपीट की आशंका के साथ ही ये मामला अब और पेचीदा हो गया है। क्योंकि सोनाली फोगाट के साथ सुधीर सांगवान और सुखविंदर पिछले तीन साल से साथ थे। ऐसे में अचानक ऐसा क्या हुआ कि सोनाली को गोवा लेकर जाया गया और अचानक उसकी मौत की खबर सामने आ गई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तो ये साबित हो गया है कि सोनाली का मर्डर किया गया है और जहरीला पदार्थ देने के साथ साथ उनके साथ आखिरी समय में हाथापाई भी की गई।