बाबा मोहनराम किसान पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान कल, निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र भिदुड़ी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
छात्र संघ चुनाव में जीत-हार तय करेंगी छात्राएं
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी के बाबा मोहनराम किसान पीजी कॉलेज में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी और मतदाताओं से वोट एवं समर्थन देने की अपील करते रहे। कॉलेज प्रशासन ने गुरुवार को विद्यार्थियों को परिचय पत्र जारी कर दिया और शुक्रवार को 900 से अधिक मतदाता वोट देकर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। कालेज में पहली बार हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है और वोट देने को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं। चुनाव में लड़कियों की संख्या अधिक होने के कारण वे ही जीत-हार तय करेंगी। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र भिदुड़ी ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर संपर्क किया और मत एवं समर्थन देने की अपील की। देवेंद्र भिदुड़ी के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी वर्गों के विद्यार्थियों का समर्थन मिल रहा है और उन्होंने चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके साथ भिवाड़ी अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश भिदुड़ी, पार्षद प्रतिनिधि मोहन भिदुड़ी सहित अन्य छात्र नेता व गणमान्य लोग चुनाव प्रचार कर वोट देने की अपील कर रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र भिदुड़ी ने कहा कि उन्हें सभी वर्गों के विद्यार्थियों का समर्थन मिल रहा है। बाबा मोहनराम पीजी कॉलेज में कई तरह की समस्याओं का विद्यार्थी सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी एक समान हैं और वह चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जातिगत भेदभाव खत्म करने का प्रयास करेंग। इसके अलावा विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।