बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री को उद्योगों की समस्याओं से अवगत कराया
एनसीआर टाईम्स नई दिल्ली। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( बीएमए) अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से दिल्ली में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीएमए पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री को भिवाड़ी की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाकर उनके समाधान की मांग की । उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि जयपुर में 7 व 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्ट समिट में भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन से करीब डेढ़ सौ उद्योगपति शामिल हों। बीएमए ने डेढ़ सौ से ज्यादा उद्योगपतियों के इन्वेस्ट समिट में भाग लेने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बृज मोहन मित्तल, सचिव चौधरी जसवीर सिंह, संयुक्त सचिव जीएल स्वामी, प्रदीप भदोरिया, अनुपम शुक्ला, राजेंद्र सिंह,अरुण त्यागी व अन्य उद्योगपति उपस्थित थे।