भिवाड़ी पहुंची महालक्ष्मी रथयात्रा, अग्रवाल समाज ने किया गर्मजोशी से स्वागत
तावड़ू से खोरीकलां होते हुए भिवाड़ी पहुंची अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी की रथयात्रा
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। कुलदेवी महालक्ष्मी की रथयात्रा के बुधवार सुबह भिवाड़ी पहुंचने पर अग्रवाल समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के स्वागत में ढोल नगाड़े बजाते हुए भिवाड़ीवासी झूम उठे। रथ यात्रा के आगे 18 गाड़ियों पर अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के बैनर लगाकर रथ यात्रा की अगुवाई की गयी। यात्रा के दौरान समस्त ढाबा काम्प्लेक्स मेंबर और गोयल परिवार की ओर से जलपान का आयोजन किया गया व महालक्ष्मी जी की आरती की गई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र गोयल के सानिध्य में ही यात्रा निकाली जा रही है। रथ यात्रा बाजरों से होते हुए अग्रसेन भवन भिवाड़ी पहुंची, जहां राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अग्रसेन महाराज की जीवनी व माँ लक्ष्मी के अवतरण के बारे में प्रकाश डाला। इस यात्रा में आए गुरुजनों ने महाराज अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आग्रह किया, जिससे बच्चे भी उन्हीं आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित हो सकें । रथ यात्रा का ध्येय समाज में भाईचारा बढ़ाना व अग्रोहा धाम में महालक्ष्मी मंदिर के लिए सहयोग की अपेक्षा है। रथ यात्रा दोपहर को टपूकड़ा के लिए रवाना हो गयी। फिर कल तिजारा जाकर शनिवार वापिस भिवाड़ी आएगी। इसमें लगभग सभी सोसाइटीज में पूजा अर्चना होगी। अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अग्र बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर अग्रवाल समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सचिव सीए गुलाब अग्रवाल, संरक्षक बृजमोहन मित्तल, सीए बृजमोहन अग्रवाल, अध्यक्ष
आर सी गुप्ता, अग्रवाल यूथ अध्यक्ष मोहित गोयल, कनिष्क मित्तल, सीए अंकित मंगला, आदित्य अग्रवाल, हिमांशु सिंघल, एडवोकेट अजय अग्रवाल, योगेश जैन, मोहन गुप्ता,
ओपी अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सतीश गर्ग, मनोज गुप्ता,
विवेक जिंदल, विकास गोयल, एम एम गुप्ता, मनीष अग्रवाल,
वैभव गोयल, मोहित गोयल, विवेक अग्रवाल, प्रियांशु मित्तल,
अंकित मंगला, शुभम अग्रवाल, आयुष गोयल, रोहित गोयल, पीयूष गोयल, पुलकित गर्ग, गौरव गोयल, विकास गोयल, विपुल सिंघल, करण गुप्ता, हर्ष मंगल, गौरव जैन, गौरव गोयल, अनुज गोयल, पीयूष गोयल व हर्षित गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।