बीआईआईए अध्यक्ष प्रवीण लांबा ने कहा, ‘ भिवाड़ी के उद्योगों की समस्याओं का निराकरण के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास’
भिवाड़ी भिवाडी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (बीआईआईए) के भवन का हुआ भूमि पूजन

एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाडी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (बीआईआईए) के नये प्रस्तावित भवन का बुधवार को कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में भूमि पूजन हुआ। बीआईआईए के अध्यक्ष प्रवीण लाम्बा एवंसचिव हरीश गौड़ ने बताया कि भिवाड़ी में उद्योगों की समस्याओं को देखते हुए जल्दी से जल्दी इस बिल्डिंग का निर्माण करवाया जाएगा और साथ ही उद्योगों की सभी समस्याओं पर विचार – विमर्श करके उनका शीघ्रातिशीघ्र निवारण करने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों के सामने रखकर उनका समाधान भी करवाया जाएगा। यहां बता दें कि भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का गठन हुए अभी मात्र 1 वर्ष भी नहीं हुआ है और इस दौरान कई बार प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर के अधिकारियों से मिला है और भिवाड़ी की मुख्यता दो समस्याएं पोलूशन और सड़कों के लिए भी समस्याएं उठाई है। इसके फलस्वरूप आकेड़ा की तरफ से आने वाली सड़क को रीको ने तत्परता से लिया है और उसके ऊपर सीमेंट कंक्रीट की सड़क का बनाने का काम प्रारंभ भी हो चुका है । उसी प्रकार NH 48 से सीधी कनेक्टिविटी वाया द्वारकाधीश रोड पर भी काम प्रारंभ हो चुका है और वह एलिवेटेड रोड शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगी। लांबा ने बताया कि एसोसिएशन के माध्यम से भिवाड़ी के उद्योगपतियों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से अधिकारियों के सामने रखकर समाधान करवाया जाएगा। भूमि पूजन के मौक़े पर बीड़ा सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर , एडिशनल एसपी विपिन शर्मा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक रंजना यादव, रीको यूनिट -1 के हैड के के कोठारी, डिस्काम के सहायक अभियंता सुमित चौधरी एवं सभी विभाग के अधिकारी व बीआईआईए के कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, संस्थापक सदस्य हरीराम शर्मा, ओ पी अग्रवाल , राम प्रकाश गर्ग , सत्येंद्र चौहान , बीबी कौशिक , बृजमोहन अग्रवाल , तरसेम लाल चौधरी , विपिन चौधरी , सुरेश अग्रवाल , योगेश जैन , अजीत खटाना , विजय लोहिया जेएन सोंधी , इंद्रपाल शर्मा , अनुपम शुक्ला सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी व भिवाड़ी के उद्योगों से क़रीब 600 की संख्या में उद्योगपति मौजूद थे।
भूमिपूजन में सभी उद्योगपतियों ने रखी ईंट, दिया सहयोग का आश्वासन
