लायंस क्लब के रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। ओकेप चेचिस पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी Lions Club Bhiwadi City और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में ओकेप चेचिस पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। लायंस क्लब के सचिव रुपेश सर्राफ ने बताया कि रक्तदान करने से जरूरतमंदों को समय पर खून मिल सकेगा और उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष जे एन सोंधी, सचिव सुमित गुप्ता, लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, सचिव रुपेश सर्राफ, केसी शर्मा, सुनील अरोड़ा, नवदीप गुप्ता, iराजीव तिकमानी, विकास अरोड़ा, शशिकांत पाठक, प्रवीण कपूर और अन्य लायंस क्लब के अन्य सदस्य व लघु उद्योग भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे।