इनसो प्रभारी विजय सिंह ने अलवर में छात्रसंघ चुनाव में इनसो प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
NCR Times, Online Desk. कोविड 19 के संक्रमण के कारण दो साल बाद राजस्थान में छात्र संघ चुनाव चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
एनएसयूआई, एबीवीपी, इनसो, एसएफआई व अन्य छात्र संगठनों ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं तो कई छात्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो ने भी अलवर जिले में छात्र संघ चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े हैं और उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इनसो के अलवर प्रभारी विजय सिंह मंगलवार को अलवर पहुंचे और कॉमर्स कॉलेज में इनसो के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश मीणा के समर्थन में प्रचार किया। अलवर प्रभारी चौधरी विजय सिंह ने बताया कि राजस्थान के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में दो साल बाद छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते दो शैक्षणिक सत्र में ये चुनाव नहीं हुए थे। राजस्थान विश्वविद्यालय सहित राज्य के कॉलेजों में छात्र संघ के चुनाव 26 अगस्त को होंगे और 27 अगस्त को मतगणना होगी। कॉमर्स कॉलेज में छात्र संघ में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश मीणा ने कहा कि इनसो ने एक आम घर के छात्र को अध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित कर यह साबित किया है कि इनसो किसान व कमेरे की पार्टी है। मीणा ने छात्रों से वोट की अपील करते हुए कहा कि उन्हें एक बार सेवा करने का मौका दिया जाता है तो सबसे पहले छात्रों की समस्याओं को सुलझाने में प्रयास करेंगे।