भिवाड़ी में कुख्यात चीलू गैंग ने की थी मोबाईल लूट व चेन स्नेचिंग की वारदात, सरगना सरफराज उर्फ चीलू सहित तीन चेन स्नेचर गिरफ्तार
Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम ( DST) व भिवाड़ी थाना पुलिस ने कुख्यात चीलू गैंग के सरगना सरफराज उर्फ चीलू सहित तीन चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तीन माह के अंदर तकरीबन पांच सौ मोबाईल लूट व चेन स्नेचिंग की चार वारदात को अंजाम दे चुके हैं। चीलू गैंग का सरगना सरफराज मोबाईल लूट के दर्जनों मामले में जेल जा चुका है। भिवाड़ी जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 19 जनवरी को भिवाड़ी में अलग-अलग स्थानों पर मोबाईल लूट की चार वारदात हुई थी। इसके अलावा गत 15 नवंबर को आरएचबी सेक्टर चार निवासी रेखा पत्नी अनिल कुमार व यूपी के गाजीपुर जिला हाल नांगलिया गांव निवासी बेबी पत्नी अनिल वर्मा के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी।
आरोपियों को पकड़ने में रही डीएसटी एएसआई जसवंत सिंह की अहम भूमिका
भिवाड़ी एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए भिवाड़ी थाना एसएचओ संजय शर्मा व भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) प्रभारी एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया। डीएसटी के एएसआई जसवंत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाईल लूट की वारदात तावडू के रानियाकी गांव की चीलू गैंग कर रही है। दो दिन पूर्व हुई मोबाईल लूट की वारदात में भी चीलू गैंग के देवू व नफीस हो सकते हैं। मुखबिर सेमिली सूचना के बाद रविवार को भिवाड़ी पुलिस ने चीलू गैंग के सरगना रानियाकी गांव निवासी सरफराज उर्फ चीलू (23), देवकरण उर्फ देवू (19) व मुफीद (19) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नफीस व देवू ने गत 15 नवंबर को आरएचबी सेक्टर चार व नांगलिया गांव में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदात का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
मोबाईल लूट व चेन स्नेचिंग की इन वारदातों का हुआ खुलासा
गत 19 जनवरी को भगतसिंह कालोनी में डीएसटी कार्यालय के पास बाईक पर आए तीन युवकों ने मांधन थाना क्षेत्र निवासी ललित कौशिक का मोबाईल छीन लिया था। इसी तरह 19 जनवरी की शाम को महाराष्ट्र हाल मेटल कास्ट कंपनी निवासी प्रशांत गणपत पाटिल सेंट्रल मार्केट के पास जा रहा था, तभी बाईक पर आए तीन लड़के थप्पड़ मारकर उसका मोबाईल छीनकर भाग गए। वहीं तीसरी वारदात अलवर बाईपास पर कॉसमॉस ग्रीन सोसायटी के पास हुई, जहां बाईक सवार तीन युवक मिलकपुर गुर्जर निवासी मनीष को थप्पड़ मारकर मोबाईल छीनकर भाग गए। उधर गत 15 नवंबर की सुबह आरएचबी सेक्टर चार निवासी रेखा पत्नी अनिल कुमार बच्चों को स्कूल बस में बिठाने प्रेसिडेंसी स्कूल के कट पर गई थीं। इस दौरान बाईक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए थे जबकि दूसरी वारदात नांगलिया गांव में रहने वाली बेबी पत्नी अनिल वर्मा उसी दिन सुबह आठ बजे सरकारी अस्पताल जा रही थीं। रास्ते में समतल चौक पर बाईक पर आए बदमाश उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन छीनकर भाग गए थे।