श्रीराम पिस्टन ने जीवन धारा को भेंट की बोलेरो
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड की ओर से धर्मार्थ एवं शिक्षण संस्था जीवन धारा की धारुहेड़ा स्थित इकाई आशा किरण को नई बोलेरो भेंट की गई। श्रीराम पिस्टन्स कम्पनी के उप कार्यकारी निदेशक अतुल खानापुरकर एवं कम्पनी के महाप्रबन्धक दिलीप तिवारी ने आशा किरण की निदेशक अमृता को गाड़ी की चाबी सौंपी। उप कार्यकारी निदेशक अतुल खानापुरकर ने संस्था को नई गाड़ी सौंपते हुए कहा कि हमारी कम्पनी सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति संकल्परत है तथा यह गाड़ी गरीब व अनाथ बच्चियो को सरकारी व शासकीय कार्य, स्कूल जाने, अध्ययन केन्द्र, सरकारी दफ्तर, हाॅस्पिटल आने- जाने के लिए बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इन बच्चियों की मदद के रूप में गाड़ी देना हम अपना सौभाग्य मानते हैं । उम्मीद है कि ये बच्चियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर का नाम रोशन कर सकें। महाप्रबंधक दिलीप तिवारी ने कहा कि उनकी कम्पनी गरीब बच्चियों के लिये शिक्षा व स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में सुधार एवं सहयोग के लिये दृढ संकल्पित है और उन्हें उम्मीद है कि बच्चियां कम्पनी के सहयोग से आगे बढ सकेंगी। आशा किरण संस्था द्वारा अतुल खानापुरकर एवं दिलीप तिवारी के इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्रीराम पिस्टन्स पथरेड़ी के अभिषेक कुमार सिंह, अनिल यादव, शत्रुघ्न यादव एवं संस्था जीवन धारा, धारूहेड़ा की निदेशक अमृता एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।