नगर परिषद ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा, सेंट्रल मार्केट से सरकारी अस्पताल तक हटाया अतिक्रमण
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। नगर परिषद ने सोमवार को सेंट्रल मार्केट से समतल चौक व सरकारी अस्पताल के सामने तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया। नगर परिषद की अतिक्रमण निरोधक टीम सोमवार सुबह सेंट्रल मार्केट के पास पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू किया। ज़्यादातर दुकानदारों ने खुद ही सामान समेट लिया। नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता ने अतिक्रमण हटाने के लिए एईएन अंकित श्रीवास्तव व मुख्य सफाई निरीक्षक दिनेश मीणा को प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। नगर 0रिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार सुबह अतिक्रमण सेंट्रल मार्केट के पास से हटाना शुरू किया और कुछ ही देर में समतल चौक व सरकारी अस्पताल तक अतिक्रमण हटा दिया। इसके बाद जेसीबी लगाकर नाले की सफ़ाई करवाई गई। मुख्य सफाई निरीक्षक दिनेश मीणा ने बताया कि नगर परिषद की ओर स हरचंदपुर व सांथलका सहित अन्य स्थानों पर भी जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें कि भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र में फुटपाथों पर रेहड़ी व ठेले लगवाकर दबंग मोटी कमाई करते हैं। बिना रंगदारी दिए कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर दुकान नहीं लगा सकता है। नगर परिषद भी कभी-कभार कार्रवाई करके खानापूर्ति कर लेता है।