चौपानकी के सारेकलां गांव में पेड़ से लटका मिला युवती का शव
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। चौपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां गांव में सोमवार की सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। चौपानकी थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सारेकलां गांव के निकट पेड़ से एक युवती का शव लटका हुआ देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर भिवाड़ी उपजिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल अभी तक परिजनों ने मामला दर्ज नहीं करवाया है।