ततारपुर में मिले महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त
:NCR Times Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है और उसको बाहर से लाकर यहां झाड़ियों में फेंका गया है। ततारपुर एसएचओ विजय चंदेल ने बताया कि रविवार सुबह क़रीब 9 बजे सूचना मिली कि बानसूर रोड़ पर जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो डैड बॉडी पड़ी हुई है। इस सूचना पर मौक़े पर पहुँचे तो वहां तक़रीबन 20-25 साल की महिला का शव पड़ा हुआ था, जिसने काले रंग की जींस व काले रंग का टॉप पहने हुए है। शव को एक गुदड़ी, बैडशीट व कंबल में लपेटकर डाला गया है। एसएचओ विजय चंदेल ने बताया कि शव क़रीब 2-3 दिन पुराना है, जिसे गत शनिवार की गत रात्रि में यहाँ पटका गया है। थानाधिकारी ततारपुर विजय चंदेल ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ पर Janvi लिखा हुआ टैटू गुदा हुआ है और बायें हाथ पर ‘ माँ ‘ लिखा हुआ व डिज़ाइनदार टैटू गुदा है। दोनों हाथों पर टैटू गुदे हुए हैं। उन्होंने आमजन से महिला के संबंध में कोई सूचना मिलने पर थाना ततारपुर पर 8764874055, 8764874039 या पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल न. 8764874393 पर संपर्क करने जानकारी देने की अपील की है।
-ततारपुर पुलिस को रविवार सुबह बानसूर रोड पर शव मिलने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शिनाख्त के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
– विजय चंदेल, एसएचओ ततारपुर पुलिस थाना।