चौधरी फ़ज़ल हुसैन कल भिवाड़ी में आमजन व कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू, भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी Bhiwadi के मंशा चौक स्थित समाजसेवी बलबीर दायमा Balbir Dayma के कार्यालय पर रविवार शाम चार बजे नगर परिषद के सभी 19 गांव एवं 39 बूथों के कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों की मीटिंग होगी। मीटिंग में चौधरी फ़ज़ल हुसैन Choudhary Fazal Husain कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और आगामी कार्यक्रमों व रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। समाजसेवी बलबीर दायमा ने आमजन व कार्यकर्ताओं से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में भाग लेने व भिवाड़ी नगर परिषद में सभी तरह की समस्याओं से अवगत कराने की अपील की है। मीटिंग को सफल बनाने के लिए समाजसेवी बलबीर दायमा व उनकी टीम प्रयास कर रही है।