साहबी झील में दूषित पानी छोड़ने के विरोध में कल होगी महापंचायत
एनसीआर टाईम्स, धारुहेड़ा। साहबी झील में छोड़े जा रहे दूषित पानी के खिलाफ रविवार सुबह दस बजे मसानी गांव के बस स्टैंड पर महापंचायत होगी। महापंचायत में दूषित पानी से प्रभावित मसानी, निखरी, खरखड़ा, खलियावास, तीतरपुर, डूंगरवास, रसगण, भटसाना, निंगानियावास, रालियावास, पंचगांव व जड़थल सहित आस-पास के अन्य गांवों के ग्रामीण शामिल होंगे और समस्या के निराकरण के लिए आगामी निर्णय लिया जाएगा। यहां बता दें कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहबी क्षेत्र में कृत्रिम झील विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया था। पहले इसमें बारिश का पानी एकत्रित किया गया लेकिन बाद में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी को साफ कर साहबी में छोड़ा जाने लगा। पिछले दो साल से साहबी में दूषित पानी एकत्रित होने से दूषित पानी की झील बन गई है, जिससे आस-पास के क्षेत्र का भूजल खराब हो गया है। पिछले दिनीं हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने साहबी नदी में छोड़े जा रहे दूषित पानी की जांच कराने के आदेश के दिए थे लेकिन 8 इसके बावजूद हालत जस की तस बनी हुई है। इस कारण ग्रामीणों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ रहा है।