रेवाड़ी जिला फुटबॉल कप : भिवाड़ी एफसी ने रेवाड़ी एफसी को 4-3 से हराया
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में रेवाड़ी के अलावा भिवाड़ी, अलवर गुरुग्राम व बादली आदि की टीमें हिस्सा ले रही हैं। रेवाड़ी जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह थे व अध्यक्षता हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने की। भिवाड़ी फुटबॉल क्लब व प्रेसिडेंसी स्कूल के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के महाराजा अग्रसेन चौक के समीप स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित जिला फुटबॉल कप प्रतियोगिता का पहला मैच भिवाड़ी व मेजबान रेवाड़ी की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दिया और निर्धारित वक़्त तक दोनों तीमें गोल करने में विफल रहीं। इसके बाद टाईब्रेकर में भिवाड़ी की टीम ने 4-3 से रेवाड़ी को हरा दिया। विजेता टीम की ओर से नीलेश, प्रियांशु, आशीष व राहुल ने एक एक गोल किए जबकि एफसी रेवाड़ी की ओर से परवीन कुमार, कामेश्वर, कृष ने एक एक गोल किए।
उधर दूसरे मैच में एफसी स्टेडियम रेवाड़ी ने एफसी बादली को चार -एक के अंतर से हरा दिया जबकि तीसरे मैच में एफसी गुरुग्राम की टीम ने बालावास जाट रेवाड़ी की टीम को दो-एक से हराया। वहीं आखिरी मैच में एफसी अलवर ने एफसी खोल को दो-एक के अंतर से पराजित किया। अलवर की ओर से आकाश और मनीष ने एक एक गोल किए वहीं खोल की ओर से हिमांशु ने एकमात्र गोल किया।
कल होगा प्रतियोगिता का समापन
रेवाड़ी जिला फुटबॉल कप प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमिफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। सेमिफाइनल में रविवार सुबह सात बजे एफसी भिवाड़ी और एफसी स्टेडियम रेवाड़ी की टीम के बीच मैच होगा। इसके बाद दूसरा सेमिफाइनल मैच एफसी गुरुग्राम और अलवर के बीच साढ़े आठ बजे से होगा। सेमिफाइनल में जीतने वाली टीमों के बीच फाइलन मैच खेला जाएगा तथा पराजित टीमों के बीच तीसरे नंबर के लिए मैच होगा। शप्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त और बबिता फौगाट की उपस्थिति में फाइनल मैच होगा। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।