केबीसी की हॉटशीट पर बैठी वीडियो क्रियेटर ने अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘ आपको कौन ज़्यादा पसंद आया, गजोधर चाची या ऐश्वर्या ‘
NCR Times Entertainment Desk. ‘केबीसी 14’ इस वक़्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में, ‘सोनी टीवी’ ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट बिग बी के सामने उनकी बहू व एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का जिक्र किया, जिसके बाद अमिताभ ने काफी मजेदार प्रतिक्रिया दी।
शो के आने वाले एपिसोड में वीडियो क्रिएटर ऐश्वर्या हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी। उन्होंने शो में अपना एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह गजोधर चाची का किरदार निभाती दिख रही हैं। स्क्रीन पर शुरू हुए इस वीडियो में ऐश्वर्या को गजोधर चाची की भूमिका निभाते हुए और एक संदेश देते हुए दिखाया गया है। क्रिएटर ने कहा, “हाय, मैं गजोधर चाची हूं। मेरा केबीसी में चयन हो गया और इसलिए मैं एटिट्यूड में हूं। अमिताभ जी आप तो हमारी दिल की धड़कन बढ़ा ही देते हैं।
वीडियो खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट ऐश्वर्या, अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि, ‘आपको कौन ज्यादा पसंद आया, ‘गजोधर चाची’ या ऐश्वर्या?’’ इसके जवाब में बिग बी टॉपिक बदल देते हैं और कहते हैं, ”अगला प्रश्न ये है…।” अमिताभ बच्चन ने ये रिएक्शन इसलिए दिया, क्योंकि ऐश्वर्या उनकी बहू का नाम भी है। ऐसे में उन्होंने इस सवाल के जवाब को इग्नोर किया।
इस बार दर्शकों को शो में कई तरह के नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर इस बार शो में 75 लाख रुपए के सवाल का एक नया पड़ाव जोड़ा गया है, जिसे ‘धन अमृत’ का नाम दिया गया है। वहीं इस साल प्राइज मनी 7 करोड़ से बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपए की गई है।