♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पटना के बेउर जेल में सजा काट रहे कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह ने रची थी ऐक्सिस बैंक में डकैती डालने की साजिश, बेउर जेल से राजीव सिंह उर्फ पल्लू उर्फ सरदार ने किया था ऑपरेट

ऐक्सिस बैंक में डकैती से लूटी गई 21 लाख 90 हजार 500 रुपए व दो सौ ग्राम सोना बरामद

 सुबोध सिंह ने वर्ष 2017 मे मानसरोवर  जयपुर स्थित मुथूट फाईनेंस लि. कार्यालय से 25 किग्रा सोना लूट की वारदात को दिया था अंजाम

– कुख्यात बदमाश सुबोधसिंह गैंग ने  दो दर्जन सोना व बैंक लूट एवं एक दर्जन हत्या की वारदातों को दिया है अंजाम

 

एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। ऐक्सिस बैंक की भिवाड़ी शाखा में हुई डकैती की साजिश पटना की बेउर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात बदमाश सुबोध सिंह ने रची थी और राजीव सिंह उर्फ पल्लू उर्फ सरदार ने गिरोह को आपरेट किया था। कुख्यात बदमाश सुबोध सिंह की गैंग ने देशभर में दो दर्जन स अधिक सोना व बैंक लूट तथा एक दर्जन हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। यहां बता दें कि गत चार जुलाई को  6 अज्ञात मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों व बैंक में आये ग्राहकों को हथियारों की नौक पर बंधक बनाकर 94 लाख की नगदी सहित लॉकर मे रखे सोने के आभूषणों के बैग भरकर फरार हो गए थे। भिवाड़ी पुलिस मामले का खुलासा करते हुए अब तक 7 बदमाशों को गिरफतार कर लूटी गई राशि 4 लाख 17 हजार तथा घटना में प्रयुक्त 5 पिस्टल मय मैगजीन , 2 खाली मैगजीन , 40 जिंदा कारतूस वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो व ईनोवा गाडी तथा जैमर बरामद कर चुकी है। भिवाड़ी पुलिस के मुताबिक गैंग का मुख्य सरगना सुबोधसिंह है और डकैती की वारदात को बिहार की बेउर सेन्ट्रल जेल पटना मे डकैती, लूट व हत्या के प्रकरणों में सजा भुगत रहे राजीव कुमार सिंह उर्फ पूल्लू उर्फ सरदार ने अपनी गैंग के सदस्यों को जेल से ही ऑपरेट कर अंजाम दिया था। भिवाड़ी पुलिस राजीव कुमार सिंह उर्फ पुल्लू सिंह पुत्र अमरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी गांव शेखोपुर थाना वारिस नगर जिला समस्तीपुर बिहार को न्यायालय से आदेश प्राप्त कर बेउर सेन्ट्रल जेल से लेकर आई है।

गरीब लड़कों को अमीर बनने का ख्वाब दिखाकर गिरोह में शामिल करता है सुबोध सिंह

बेउर सेंट्रल जेल में सजा भुगत रहे राजीव कुमार सिंह उर्फ पूल्लू उर्फ सरदार ने पूछताछ में बताया कि उनकी गैंग मुखिया सुबोध सिंह बिहार के गरीब तबके के से जेल से ही सम्पर्क करता लड़कों हैं तथा उन्हें बड़ा आदमी बनाने के सपने दिखाकर गैंग में शामिल करता है। सुबोध सिंह अपने गुर्गों से हथियार चलाने तथा लूट व डकैती की वारदातों को अन्जाम देने मे काम में आने वाले उपकरणों तथा प्रक्रियाओं के सम्बंध में जेल से ही ट्रेनिंग दिलवाता है।

 राजीव सिंह करता है गैंग को आपरेट

वर्ष 2019 में हत्या के प्रकरण में राजीव कुमार सिंह के बेउर जेल जाने के बाद सुबोधसिंह से सम्पर्क हुआ तथा सुबोधसिंह ने राजीव कुमार सिंह को भी अपनी गैंग में शामिल कर लिया। इसके बाद सुबोधसिंह की गैंग को राजीव कुमार सिंह उर्फ पूल्लू उर्फ सरदार ऑपरेट करने लग गया। सुबोधसिंह किसी भी लड़के को अपनी गैंग में शामिल करने से पहले कोई बड़ी वारदात को अन्जाम दिलवाता था। इसके बाद ही उस पर विश्वास करता था ।

 

अब तक करीब 3 क्विटंल 50 किग्रा सोना लूट चुकी हैं गैंग्स ऑफ बिहार

गैंग का सरगना सुबोधसिंह देशभर में बैंक लूट व डकैती की डाल चुका है। सुबोध सिंह की गैंग अब तक कर्नाटक , आन्ध्रप्रदेश , तमिलनाडु पश्चिम बंगाल , हरियाणा राजस्थान व पंजाब में सोना लूट तथा बैंक डकैती की करीब 2 दर्जन सफल व असफल वारदातों को अन्जाम देकर अब तक करीब 3 क्विटल 50 किग्रा सोना लूट चूकी है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129