परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर फ़ेरबदल, परिवहन निरीक्षक सुनील सैनी को मिला कोटपूतली डीटीओ का प्रभार
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। परिवहन विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए अधिकारियों के तबादले किए हैं। परिवहन आयुक्त के एल स्वामी ने एक आदेश जारी कर संयुक्त परिवहन आयुक्त विनोद कुमार को राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय से व एपीओ चल रहे आरटीओ जगदीश प्रसाद बैरवा को परिवहन मुख्यालय में उप परिवहन आयुक्त के पद पर लगाया गया है। डीटीओ सुमन डेलू को चित्तौड़गढ़, संजीव कुमार दलाल को झुंझुनूं, मक्खन लाल जांगिड़ को नोखा, मनीष शर्मा को जोधपुर, ओमप्रकाश चौधरी को बाड़मेर व रमेशचंद मीणा को डीटीओ शाहपुरा (जयपुर) लगाया गया है।
22 परिवहन निरीक्षक व उपनिरीक्षक हुए इधर-उधर
परिवहन निरीक्षक सुनील सैनी को शाहपुरा (जयपुर) डीटीओ कार्यालय से तबादला कर कोटपूतली डीटीओ का प्रभार दिया गया है। सैनी पूर्व में डीटीओ कार्यालय भिवाड़ी में कार्यरत रहे हैं। परिवहन निरीक्षक सविता शर्मा को डीटीओ कार्यालय राजसमंद व धीरसिंह मीणा एवं उपनिरीक्षक हरीसिंह मीणा व अनिल बसवाल को पोकरण डीटीओ कार्यालय में लगाया गया है। इसी तरह परिवहन निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व अजय पुरोहित को डीटीओ कार्यालय सादुलशहर, नवरत्न मीणा को धौलपुर, रजनीश विद्यार्थी को आरटीओ कार्यालय चितौड़गढ़, इनेश खत्री को डूंगरपुर व रमेश दर्जी को भीनमाल, मनीष माथुर को जालौर, जुहारमल मीणा को डूंगरपुर डीटीओ कार्यालय, रमेश पांडे को आरटीओ कार्यालय जयपुर, चंचल माथुर को आरटीओ कार्यालय उदयपुर, अतुल शर्मा को डीटीओ कार्यालय टोंक में लगाया गया है। परिवहन उपनिरीक्षक रोबिन सिंह को डीटीओ करौली, सतवीर सिंह को धौलपुर, प्रकाश चौधरी को भीनमाल, नरेश कुमार मीणा को बांसवाड़ा, सतीश कुमार को नोहर व कौस्तुभ जोशी को डीटीओ कार्यालय बारां में लगाया गया है।