जयपुर-दिल्ली हाईवे पर कार व ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत
एनसीआर टाईम्स, धारुहेड़ा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिधरवली के पास बने कट पर ट्रक और इनोवा कार की जोरदार टक्कर में इनोवा सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सोमवार-मंगलवार की रात करीब दो बजे की है। सिधरा वली कट के पास ट्रक अनियंत्रित होकर इनोवा के ऊपर पलट गया। हादसे के वक्त इनोवा में चालक के अलावा तीन युवक और दो युवती सवार थीं। इसमें चार की मौत हुई है। सभी लोग नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत बताए जा रहे हैं। ये लोग उदयपुर घूमने के लिए गए थे। वहां से लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ। दुर्घटना में दीपक, आदर्श, कुमार पुजीत, मुस्कान की मौत हुई है। जबकि प्रियंका और जसनोर सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए पहले बिलासपुर के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से अब मेदांता लाया जा रहा है। सभी की उम्र 22 से 25 के बीच है।