♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भारत से छिनी अंडर-17 फुटबॉल महिला विश्वकप की मेजबानी

फीफा ने भारतीय फुटबॉल संघ को किया निलंबित

11-30 अक्टूबर तक होना था विश्वकप का आयोजन

एनसीआर टाईम्स, ज्यूरिख। भारतीय फुटबॉल महासंघ व खेल प्रेमियों को तगड़ा झटका लगा है। विश्व फुटबाल संचालन संस्था (FIFA) ने सोमवार देर रात भारत के राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा ने तीसरे पक्ष के अनुचित हस्तक्षेप के कारण और नियमों के उल्लंघन के चलते यह फैसला लिया। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के निलंबन से देश में 11-30 अक्टूबर को होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी नहीं कर सकेगा। पहले यह मैच भुवनेश्वर, कोलकाता व अहमदाबाद में खेले जाने थे।

नियमों का उल्लंघन किया

फीफा ने कहा कि निलंबन तत्काल प्रभाव से है और यह “फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन” करने के चलते किया गया है। फीफा ने कहा कि एक बार एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और एआईएफएफ प्रशासन एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लेने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा। फीफा ने कहा कि अंडर -17 महिला विश्व कप वर्तमान में भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है। फीफा भारत के खेल मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है और उम्मीद है कि मामले का कुछ बेहतर परिणाम अभी भी मिल सकता है।

फ़ीफ़ा ने पहले ही दी थी चेतावनी

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही विश्व फुटबाल संचालन संस्था (FIFA) ने भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) को निलंबित करने की धमकी दी थी। यह चेतावनी एआईएफएफ के चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दी गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 अगस्त को चुनाव होने हैं। फीफा का कहना है कि वह अपनी सदस्य इकाइयों के संचालन में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के विरुद्ध है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129