भिवाड़ी में उमंग व उल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व, झंडारोहण कर तिरंगे को दी सलामी
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। औद्योगिक नगरी में आजादी की 75वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई गई। इस मौके सरकारी व निजी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व औद्योगिक इकाइयों ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी सी गई। भिवाड़ी में चारों तरफ आजादी के पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है और पूरा शहर जश्न में डूबा हुआ है।
भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने पुलिस लाईन व एसपी कार्यालय में झंडारोहण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इस मौके पर एएसपी विपिन शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। जयपुर डिस्काम भिवाड़ी की ओर से आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। अधिशाषी अभियंता सतीश शर्मा ने झंडारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों की मोहक प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर सहायक अभियंता सुमित चौधरी , कमल वर्मा, कनिष्ठ अभियंता लाखन सिंह, लोकेश गुप्ता, खुशबू कुमारी एवम समस्त स्टाफ मौजूद था।
भिवाड़ी जल प्रदूषण निवारण एसोसिएशन परिसर में बीजेपीएनए चेयरमैन सुरेंद्र सिंह चौहान ने झंडारोहण किया। शिवम ट्रावेल्स के नीलम चौक स्थित कार्यालय पर पैराडाईज शिक्षण संस्थान के चेयरमैन नागमणि तिवारी व खोरी बैरियर कार्यालय पर पार्षद नरेंद्र खटाना व एडवोकेट शाहिद हुसैन ने झंडारोहण किया। शिवम ट्रेवल्स के संचालक मुखराम यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर एडवोकेट पुष्पेंद्र छोकर, नरेश तंवर, अशोक तिवारी, ऋषिकेश, भजनलाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हिलव्यू गार्डन में आरडब्ल्यूए ने निकाली तिरंगा यात्रा
हिल व्यू गार्डन सोसायटी में RWA टीम की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में सोसायटी के बच्चे, बुजुर्ग, व महिलाओ ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राकेश शर्मा, सुजान ठोलिया, अमलेश शर्मा, अनूप राठौर, शीला चौहान, मिहिर कुमार, सुनील जांगिड, दीपक मिश्रा, राहुल गुप्ता, अजय परासर, दिलीप पांडे, अनुज शर्मा, मुनीश गुप्ता, नवीन चौहान, हरेंद्र बिष्ट, सुशील जोशी, हरिओम हरी, अनुज गुप्ता, श्याम सुन्दर, भुवनेश गुप्ता, मुकेश, विवेक, विनोद कटारिया, अजमेर सिंह, अजय, अंकित, अशोक ने सहयोग किया। आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर सोसायटी को लाइब्रेरी समर्पित की गई।