स्वतंत्रता सेनानी स्व. उद्यमीराम रावत के नाम पर रखा ईसरा का बास राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
एनसीआर टाईम्स, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर जिले की बानसूर पंचायत समिति के ईसरा का बास राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. उद्यमीराम रावत के नाम पर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले वीर सेनानियों के त्याग, बलिदान, संघर्ष एवं जीवन आदर्शो से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सकेगी तथा देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी के जीवन संघर्ष से परिचित होने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि महापुरूषों, शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर राजकीय संस्थाओं के नामकरण से आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानकर प्रेरणा मिलती है तथा उनके प्रति अच्छे भाव मन में आते हैं।