♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यादव समाज भिवाड़ी ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, प्रतिभाओं का किया सम्मान

एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। यादव समाज समिति भिवाड़ी की ओर से शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज के प्रतिभावान नवनियुक्त अधिकारियों एवं प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यदुवंशी कौम सदियों से वीरता के लिए जानी जाती है। जब भी देश पर मुसीबत आई है, तब इस कौम के वीर जवानों ने देश के लिए मर-मिटने के लिए भी तत्पर रहे है। समय-समय पर अपनी मात्रभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देश को गौरवान्वित किया है। भगवान श्री कृष्ण के उपदेश को बताते हुए कहा कि ‘हम बांसुरी बजाना भी जानते हैं और जरुरत पड़ने पर सुदर्शन चक्र भी चलाना जानते है।’
मुख्य वक्ता बहन पुष्पा शास्त्री  (अंतर्राष्ट्रीय वक्ता) ने अपने उदबोधन से महिलाओं बच्चों का दिल जीता। उन्होंने कहा कि समाज समाज के सभी लोगों से आग्रह है कि दहेज लेना बंद करें, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, बेटियो को पढ़ाकर आगे बढ़ाओ।
तिजारा विधायक संदीप यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि समाज को एकजुट होकर समाज के गरीब तबके को साथ में लेकर चलना है। समाज समिति के अध्यक्ष राजबीर यादव एवं महासचिव सुभाष यादव ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में  पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, रामहेत यादव व मामन सिंह यादव, भाजपा नेता मोहित यादव, जिला पार्षद रामबीर शाहबादी, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ज़िला धोलपुर के अध्यक्ष नरेश यादव आदि सम्मानित अतिथि उपस्थित थे।
समाज के प्रतिभावान नवनियुक्त अधिकारियों, खेल जगत के पदक विजेता एवं अन्य प्रतियोगिता में पदक विजेताओं में लगभग 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के 90% से अधिक अंको से उत्तीर्ण हुए लगभग 180 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के पधारे हुए गणमान्य सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों का भी समाज समिति द्वारा सम्मान किया गया। समाज के संरक्षक रणधीर सिंह कापडीवास, नत्थुराम यादव, अध्यक्ष राजबीर यादव, महासचिव सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सरजीत यादव, रघुवीर यादव, सुभाष यादव, डा. राजेश यादव एवं डी. के.यादव सहित समस्त कार्यकारिणी एवं देश के कोने कोने से क्षेत्र में रह रहे सभी यदुवंशी सम्मानित सदस्य सपरिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129