आज़ादी की 75 वीं सालगिरह पर श्री सीमेंट फैक्ट्री की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा
एनसीआर टाईम्स, टपूकड़ा। खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड कम्पनी में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में घर – घर तिरंगा मुहिम के तहत तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली को कम्पनी के वाईस प्रेसिडेंट के.एल महाजन, डीके यादव महाप्रबंधक कॉमिक विभाग व प्रशासन विभाग और लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के अजय कुमार ने रवाना किया। रैली में बड़ी सँख्या में कम्पनी के कामगार व स्टाफ ने भाग लिया। कम्पनी महाप्रबंधक डीके यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए 15 अगस्त को अपने – अपने घरों पर झंडा फहराने का अनुरोध किया। यादव ने कहा कि हम सब मिलकर मेहनत और ईमानदारी के साथ इस देश के विकास में अपना पूर्ण योगदान करें। रैली खुशखेड़ा प्लांट से प्रारंभ होकर खुशखेड़ा गांव सहित औद्योगिक क्षेत्र व बूढीबावल से होकर वापस कंपनी परिसर में पहुंची। इस दौरान कम्पनी कामगार सहित सीनियर अधिकारी व स्टाफ मौजूद थे।