भिवाड़ी की हाईटेक गियर फैक्ट्री में काम करते वक़्त युवक की मौत
यूपी के फर्रुखाबाद जिले रहने वाले थे सुरेंद्र सैनी
भिवाड़ी। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई। मृतक यूपी के फरुखाबाद जिले का रहने वाला था। मृतक के परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं।
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जिले के पिपरगांव निवासी सुरेंद्र सैनी पुत्र रमेश चन्द्र सैनी पिछले पांच साल से औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाईटेक गियर फैक्ट्री में काम करते थे। गत शनिवार की रात को मशीन पर काम करते वक़्त लोहे का टुकड़ा लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उपजिला अस्पताल के बाहर मृतक के परिजन के अलावा बड़ी संख्या में फैक्ट्री कर्मचारी एकत्र हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच भिवाड़ी पुलिस थाने में बातचीत जारी थी और मामला दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी गई है।
