तावडू के व्यापारी से आठ लाख रुपये की लूट के मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार
कहरानी गांव में व्यपारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी थर्ड थाना पुलिस ने तावडू के व्यापार को बंधक बनाकर 8 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को यूपी के फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह ने बताया कि गत 6 आगत को नूंह जिले के तावडू कस्बा निवासी संजय गोयल को कहरानी गांव के पास बंधक बनाकर बदमाश कार में रखे 8 लाख रुपए लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू किया और घटनास्थल के आसपास लगे फुटेज को खंगाला तथा संदिग्धों के मोबाईल की सीडीआर निकलवाकर दिल्ली व यूपी में पुलिस टीमों को भेजा गया। आरोपियों की लोकेशन फिरोजबाद जिले में मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची और आरोपियों को पकड़कर भिवाड़ी लागी और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह हुई थी व्यापारी से लूट