इंडो-नेपाल वनडे क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में एसएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने भरतपुर क्रिकेट टीम चितवन को 41 रन से हराया
मुख्य अतिथि लोकेश यादव ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। कस्बे के अलवर बाईपास पर खिजुरीवास टोल प्लाजा के पास स्थित एस एस स्पोर्ट्स ग्राउंड पर गुरुवार को इंडो-नेपाल एक दिवसीय क्रिक्रेट सीरीज का शुभारंभ हुआ।एस एस स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक अरविंद यादव ने बताया कि नेपाल के चितवन जिले की भरतपुर क्रिकेट टीम व एस एस स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच गुरुवार को तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच खेला गया। मुख्य अतिथि युवा नेता लोकेश यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद सिक्का उछलकर टॉस करवाया। एसएस एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। दोनों देशों के राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू हुआ और एस एस स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 269 रन बनाए। एसएस एकेडमी के बल्लेबाज श्रेयस ने 88 व अमृत ने 75 तथा अनुज ने 35 रन बनाए जबकि भरतपुर क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपेश, क्रिजन व बाबूराम ने दो-दो विकेट हासिल किया। उधर 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम के बल्लेबाज आकाश (77), कमल (40) व रोशन (36) के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद 40 ओवर में 228 रन पर आउट हो गई। हिमांशु तिवारी (5) व आकिब (3) ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम योगदान दिया। प्रतियोगिता के आखिरी दो मैच शुक्रवार व शनिवार को खेले जाएंगे।
- एस एस स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम
सोनू (कप्तान), श्रेयस, अमृत, अनुज शर्मा, प्रिंस, नितिन गुप्ता, साहिल, हिमांशु तिवारी, आकिब, रोहित, दुष्यंत, उमेश व अभिषेक।
भरतपुर क्रिकेट टीम
दीपेश श्रेष्ठा ( कप्तान), गौतम के.सी, कमल थापा, हेमराज पौडेल, उत्सव श्रेष्ठा, आकाश त्रिपाठी, क्रिजान गुरुंग, विक्कल के गुप्ता, प्रसाद बगाती, बाबूराम भट्टराई व रामकृष्ण करकी।
नेपाली टीम में खेल रहे हैं कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

भिवाड़ी के खेलप्रेमियों को नेपाल के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना का मौका मिला है। क्रिकेटर दीपेश श्रेष्ठा 2016 में आयोजित अंडर-19 वर्ल्डकप में हिस्सा ले चुके हैं और फ़िलहाल नेपाल की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी हैं। दीपेश ऋषभ पंत सहित कई भारतीय क्रिकेटर के साथ खेल के मैदान पर वक़्त गुजार चुके हैं। वहीं क्रिकेटर गौतम केसी भारत के खिलाफ हैदराबाद में नेपाल की तरफ से अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल चुके हैं। इसके अलावा छह खिलाड़ी स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल रहे हैं। नेपाल में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही और संदीप लामीछाने के आईपीएल में खेलने के बाद युवा क्रिकेटर बनना चाहते हैं।


https://youtu.be/-Oei5CmaU6o