श्री राम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड में उमंग व उल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। श्रीराम पिस्टन्स रू पथरेड़ी की ओर से बुधवार को फैक्ट्री परिसर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व स्नेह व उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ कम्पनी के एमडी एवं सीईओ एस- कृष्णकुमार, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेन्द्र मिश्रा एवं डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अतुल खानापुरकर ने गणेश प्रतिमा व लाला श्रीराम और लाला चरतराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (आईआर एन्ड एडमिन) राजेश चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में कंपनी के श्रमिकों व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिजारा की बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इसके अलावा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अत्यंत मनमोहक हास्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को हाथ में रक्षा सूत्र बाँध कर रक्षाबंधन की बधाई दी। श्रीराम पिस्टन्स के एमडी एवं सीईओ ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कम्पनी को उचाईयों पर ले जाने के लिए 6 पी सिद्धान्त के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन सिद्धान्तों की पालना एवं टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए हमें कंपनी को ऊँचाइयों पर ले जाना है । कार्यक्रम समापन के अवसर पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेन्द्र मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कम्पनी के हेड ऑफिस, गाजियाबाद प्लांट एवं पथरेड़ी प्लांट से वरिष्ठ अधिकारी अशोक शर्मा, पूनम भारती, प्रेम राठी, राजन नन्दा, अरुण शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक सिन्हा, संजय मल्होत्रा, प्रशांत खैरनार एवं श्रमिकगण आदि उपस्थित थे।