रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति ने मनाया सावन उत्सव
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति के सदस्यों ने मंगलवार को सावन उत्सव मनाया। कार्यक्रम में आकर्षक साजसज्जा के साथ सभी का स्वागत टीका लगा व ,हरी लाल चुड़ियां पहना कर किया गया। सभी सदस्यों ने आकर्षक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान कई सदस्यों ने नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति की पुर्व अध्यक्षा ममता अग्रवाल, सीमा जालान,मीना जैन,निशि पंडित,इरा गुप्ता के साथ क्लब अध्यक्षा रितू भालोटिया, सचिव सरिता श्रीवास्तव, अर्चना नाकरा,मनी मित्तल,नीता,रेखा,शालिनी, कविता,रितु बंसल, विभा,अंजु,आशा,स्नेहा, प्रीति सक्सेना ,विनिता, प्रिया, रितिभा व पुनम वाधवा उपस्थिति थीं।