शहीदों के परिजनों को आशियाना बनाने में मदद कर रही श्री सीमेंट
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। देश की सरहद पर मातृभूमि की रक्षा के लिए शहादत देने वाले शहीदों के आश्रितों को आशियाना बनाने में श्री सीमेंट मददगार बन रही है। देश की प्रमुख सीमेंट निर्माता फैक्ट्री श्री सीमाएं की ओर से ‘नयन प्रोजेक्ट’ के तहत 1999 से 2009 तक शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को घर बनाने के लिए सम्मान स्वरुप सीमेंट देकर शहीदों को नमन किया जा रहा है। श्री सीमेंट के खुशखेड़ा स्थित प्लांट पर सोमवार को अलवर जिले की नीमराणा तहसील के बसई भोपाल सिंह गांव निवासी केशव चौहान पुत्र स्वर्गीय शहीद दिनेश सिंह को 351 बैग सीमेंट देकर सम्मानित किया गया। श्री सीमेंट लिमिटेड खुशखेड़ा के अतिरिक्त महाप्रबंधक डी के यादव ने बताया कि 1999 से 2009 तक देश की सरहद पर शहीद हुए जवानों के परिवारों को घर बनाने में सम्मानस्वरूप सीमेंट देने के लिए ‘नयन प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की गई है और अब तक कई परिवारों को निःशुल्क सीमेंट देकर श्री सीमेंट ने घर बनाने में अपना योगदान किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी आवेदन मिलने पर शहीदों के आश्रितों को घर बनाने में योगदान किया जाएगा। वहीं शहीद के आश्रितों ने कहा कि श्री सीमेंट ने आशियाना बनाने में सीमेंट देकर शहीद का मान-सम्मान बढ़ाया है। इस मौक़े पर श्री सीमेंट के महाप्रबंधक ( कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग) डी के यादव, महाप्रबंधक ( वाणिज्य विभाग) संजय गोधा एवं वरिष्ठ अधिकारी ( कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग) गोल्डन तोमर उपस्थित थे।
फोटो केप्शन- खुशखेड़ा स्थित श्री सीमेंट के प्लांट में शहीद के आश्रित को सम्मान स्वरूप सीमेंट देते महाप्रबंधक डी के यादव व अन्य।