खाटूश्याम जी में हुई दुर्घटना दुखद, इस प्रकार की घटनाओं की न हो पुनरावृति ऐसी करें व्यवस्था
जयपुर। राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने सीकर जिले के खाटू श्याम जी मंदिर में हुई तीन दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु को बहुत ही दुखद एव दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।
बोराणा ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये बताया की राज्य सरकार ने इस घटना को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने सीकर जिला कलेक्टर से घटना की जानकारी ली और मंदिर क्षेत्र में प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जानकारी अनुसार खाटू श्याम जी मंदिर में इन दिनों सामान्य से कई गुना अधिक दर्शनार्थी आ रहे हैं और मेले जैसी अप्रत्याशित भीड़ के कारण अलसुबह दर्शनों की जल्दबाजी में तीन महिलाओं की भीड़ में फंसने के कारण मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि मेला प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह खड़गावत को आवश्यक कार्यवाही के लिए मौके पर भेजा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख व घायलों को 20-20 हजार की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।