♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘ ईस्टर्न कैनाल को बंद नहीं करेगी राजस्थान सरकार, तिजारा में कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल

भिवाड़ी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अलवर के तिजारा आए और यहां आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इससे पूर्व उन्होंने तिजारा मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ईस्टर्न कैनाल योजना को बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही नीति आयोग की बैठक में राजस्थान के सभी मुद्दों को मजबूती से रखा गया है। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की ईस्टर्न कैनाल योजना को बंद नहीं किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रीय योजना बनाने की घोषणा की थी लेकिन आज वे अपनी बात से मुकर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट निर्धारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भरतपुर में साधु-संतों ने जो प्रदर्शन किया। उसके बाद सरकार ने उनकी सभी बातें मानी, जिस खनन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था, वह वैध खनन है. उसमें अवैध खनन जैसा कुछ नहीं है। उसके बाद भी सरकार ने उनकी बात मानते हुए खान का आवंटन कैंसिल किया. साधु संतों के बीच हुई बातचीत से वो संतुष्ट थे लेकिन उसके बाद उन्होंने आत्महत्या क्यों की. इस बात का पता नहीं चल पाया। सांसद पर हुए हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसकी जांच की जा रही है।

नीति आयोग की बैठक में मजबूती से उठाए राजस्थान के मुद्दे

अशोक गहलोत ने कहा कि नीति आयोग की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई। इस दौरान प्रदेश के सभी मुद्दों को मजबूती से उठाया गया। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस बात को स्वीकार किया है. राजस्थान की कई बड़ी योजनाओं की तारीफ हो रही है। अन्य राज्य भी उन योजनाओं को फॉलो कर रहे हैं. सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व नेता मौजूद थे।

जैन मंदिर में की पूजा-अर्चना

 अलवर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सोमवार को तिजारा जैन मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती की। इस दौरान अजय माकन सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे। जैन समाज की तरफ से मुख्यमंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिले में तिजारा जैन मंदिर में कांग्रेस का नेतृत्व संगम शिविर हुआ। सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार को हेलीकॉप्टर से तिजारा पहुंचे। हेलीपैड पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मंत्री व विधायकों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जैन मंदिर पहुंचे।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे

जिले के तिजारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह तिजारा पहुंचे। मुख्यमंत्री  हेलीपैड से सड़क मार्ग से तिजारा जैन मंदिर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में अचानक एबीवीपी के कार्यकर्ता आ गए। उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके काफिले को काले झंडे दिखाने के साथ ही सीएम गहलोत और सीएम गहलोत एवं कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. यह सब इतना अचानक हुआ कि वहां मौजूद पुलिस और अन्य अधिकारियों को भी कुछ समझने का मौका नहीं मिला। ऐसे में भिवाड़ी व अलवर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक सामने आई है। प्रशासन को इस विरोध की भनक तक नहीं रही। एबीवीपी के युवा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते देखकर वहां मौजूद अधिकारी और नेता भी चौंक गए। काले झंडे दिखाने वाले युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस दौरान जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129