♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अहमदाबाद से दिल्ली जा रहे दलितों को रोकने के लिए एनएच 48 बना छावनी, हरियाणा बार्डर पर पुलिस तैनात

एनसीआर टाईम्स, जयसिंहपुरा खेड़ा बॉर्डर। जयपुर-दिल्ली एनएच 48 पर राजस्थान-हरियाणा सीमा छावनी बनी हुई है।  शाहजहांपुर बॉर्डर पर हरियाणा प्रशाशन की तरफ से हरियाणा बॉर्डर पर भारी बैरिकेट्स के साथ हाईवे सहित सर्विस रोड़ को बेरीकेट्स लगा कर सामाजिक समरसता तथा संसद भवन में बाबा साहब एवं महात्मा बुद्ध के चित्र उकेरा 1111 किलो पीतल के सिक्के को स्थापित करने की मांग को लेकर भीम रूदन राष्ट्रीय रैली अहमदाबाद से प्रारम्भ होकर सांचौर से प्रवेश कर गुडामालानी,सिणधरी ,जयपुर वाया कोटपूतली होते हुए दिल्ली जाने का कार्यक्रम है हरियाणा प्रशासन रैली को हरियाणा बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारियां की जा रही रैली को रोकने के लिए भारी फोर्स सहित बेरिकेट्स लगा दिया गया

जानकारी के अनुसार गुजरात के वयोवृद्ध दलित नेता नवसर्जन ट्रस्ट के संस्थापक मार्टिन मैकवान ने दलित समुदाय द्वारा एक अद्वितीय पीतल का सिक्का विकसित किया है जिसमें इस सवाल को उकेरा गया है कि क्या 1947 में अस्पृश्यता मुक्त भारत का सपना 2047 में सच होगा ? मैकवान ने आज राजस्थान में यात्रा के स्वागत सम्मान के दौरान कहा कि पूरे देश के लाखो दलित नई दिल्ली में बनने वाले नए संसद भवन पर सिक्का स्थापित करने की मांग के लिए एक अभियान शुरू कर दिये है भीम रुदन ( भीम का विलाप ) नामक यह यात्रा डा . भीमराव अम्बेडकर और देश से छुआछूत को खत्म होते देखने के उनके सपने की याद में है मैकवान जिनका संगठन लगातार दलितों के कष्टों और मुद्दों का दस्तावेजीकरण करता रहा है सरकार से कहना है कि 10 क्विंटल पीतल का सिक्का 2,450 किलोग्राम पीतल के बर्तनों को पिघलाकर बनाया गया है मार्टिन ने विशाल सिक्का बनवाने के लिए साढ़े छः लाख रुपये खर्च किए हैं और यह पूरी राशि डा . अम्बेडकर के समर्थकों द्वारा मार्टिन भाई को दान की गई है । सिक्के का वजन 1,000 किलोग्राम है , 2047 मिमी व्यास का है और 10 फीट खड़ा है । सिक्के में एक तरफ डा . बीआर अम्बेडकर और एक तरफ भगवान बुद्ध की भूमिस्पर्श मुद्रा की छवि है । मैकवान ने कहा कि हम इस साल आजादी के 75 साल भले ही मना रहे हैं लेकिन अस्पृश्यता के मुद्दे पर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है । सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक विफलता है कि वे साढ़े सात दशक के बाद भी इस देश से अस्पृश्यता को खत्म नहीं कर पाए हैं हरियाणा प्रशासन रैली को हरियाणा में प्रवेश नही होने देंगी इसको रोकने की लिए हरियाणा बोर्डर को सील करने की तैयारियां की जा रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129