दिल्ली-जयपुर एनएच 48 पर ट्रक की टक्कर से नाले में गिरी कार, पांच लोग घायल
एनसीआर टाईम्स, नीमराणा। दिल्ली-जयपुर हाईवे संख्या 48 पर फतेहपुरा गांव के पास रविवार सुबह ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर के दूसरी तरफ जाकर नाले में गिर गई, जिससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद नीमराना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। यहां बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी भरकम टोल देने के बावजूद सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है और जगह-गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आये दिन हादसे हो रहे है लेकिन प्रशासन इस समस्या का समाधान करने में रुचि नहीं ले रहा है।