
भिवाड़ी के कहरानी गांव में तावडू के व्यापारी को बंधक बनाकर 8 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के कहरानी गांव में तावडू के एक व्यापारी को बंधक बनाकर आठ लाख रुपए की लूट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित तावडू निवासी संजय गोयल पुत्र प्रभाती लाल ने बताया कि तावडू में उसकी आरा मशीन है, जहां दस-बारह लोग काम करते हैं। गत दो अगस्त से सुमित नाम का एक व्यक्ति आरा मशीन के मिस्त्री के लिए फोन कर रहा था, जिसे मैंने तावडू बुलाया लेकिन वह कहने लगा कि भिवाड़ी में काम कर रहा हूं और जब भी यहां आओ तो मिल लेना। संजय शनिवार को अपने भाई को पेमेंट देने के लिए भिवाड़ी आया तो मैंने रास्ते में सुमीत को फोन किया तो मुझे लाल कोठी कहरानी बुलाया। संजय कहरानी पहुंचा तो सुमीत उसे ईसा की कॉलोनी में अपने कमरे पर ले गया और वहां पहुँचते ही सुमित ने 3 लड़के तुरंत फोन करके बुला लिए। संजय की गाडी सुमित के कमरे से लगभग 100 मीटर दूर मेन रोड पर खड़ी थी। सुमित व तीनों लड़के उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और मेरी गाड़ी की बाबी छीन ली और मुझे कमरे में बंद क दिया। संजय के शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। करीब 20-25 के बाद में सुमीत व मुबीन नामक युवक जो खुद को धौज का रहने वाला बता रहा था, उसकी गाड़ी की चाबी दे दिया और गाड़ी में रखे आठ लाख रुपए आरसी, आधार कार्ड व अन्य सामान लेकर भाग गए। भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच एएसआई करणसिंह कर रहे हैं।