उत्कृष्ट कार्य करने पर भिवाड़ी डीएसटी के तीन कांस्टेबल पदोन्नत
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम ( डीएसटी) के तीन कांस्टेबल को डयूटी के दौरान उत्कृष्ट काम करने पर हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है। डीएसटी कांस्टेबल ओमप्रकाश को भिवाड़ी के घटाल में मुन्ना कबाड़ी व अलवर बाईपास पर गायत्री डिपार्टमेंटल स्टोर पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ने में विशेष भूमिका के लिए हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति मिली है जबकि कांस्टेबल सत्यपाल सिंह व राकेश कुमार को अन्य वारदात को सुलझाने में योगदान के लिए हेड कांस्टेबल बनाया गया है। यहां बता दें कि पदोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के एसपी डॉ रामेश्वर सिंह ने डीजीपी एम एल लाठर से अनुमोदन के बाद उत्कृष्ट काम करने पर राज्य के अलग-अलग जिलों में कार्यरत 38 कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति मिली है।