सेंट जेवियर भिवाड़ी व एपीएस अलवर की टीम ने जीता खिताब
ज़ेवियर कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। सेंट जेवियर भिवाड़ी में चल रही तीन दिवसीय जेवियर कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह व विशिष्टातिथि हवासिंह दायमा, प्रीतम सिंह दायमा, रविंद्र सिंह, सतीश व राहुल गौतम का तिलक लगा व पुष्प भेंट कर किया। स्कूल के संगीत वर्ग की ओर से स्वागत गीत से स्वागत किया गया l प्रधानाचार्य फादर सोबिन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की l मैनेजर फादर एंटोनी ने मुख्यातिथि व विशिष्टातिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया l छात्रा वर्ग के फ़ाइनल मैच में ए पी एस अलवर ने संत अंसलम अलवर को 22-19 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l छात्र वर्ग के फ़ाइनल मैच में संत जेवियर भिवाड़ी ने संत अंसलम अलवर को 37-36 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l तृतीय स्थान छात्रा वर्ग में संत जेवियर भिवाड़ी ने तथा छात्र वर्ग में ए पी एस अलवर ने प्राप्त किया l ओवरऑल ट्रॉफी संत जेवियर भिवाड़ी व एपीएस अलवर को प्रदान की गई l खेल प्रशिक्षक जे एस राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया l