सत्रह साल से फरार वारंटी जाकिर खान गिरफ्तार
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। टपूकड़ा थाना पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी जाकिर खान को गिरफ्तार किया है। टपूकड़ा एसएचओ राजकुमार मीणा ने बताया कि एमजीएम कोर्ट तिजारा से जारी वारंटी खोहरी निवासी जाकिर खान पिछले सत्रह साल से फरार चल रहा था, जिसे कांस्टेबल वीरसिंह की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। मीणा ने बताया कि आरोपी को बुधवार को तिजारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।