एथलेटिक्स में मुकुल गुप्ता ने जीता स्वर्ण पदक, नाहटा फाउंडेशन ने किया सम्मान
जोधपुर में 28 व 29 जुलाई को आयोजित हुई थी राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। कस्बे के यूआईटी एरिया में रहने वाले मुकुल गुप्ता ने जोधपुर में आयोजित स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर औद्योगिक नगरी का नाम रोशन किया है। नाहटा फाउंडेशन ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए धावक मुकुल गुप्ता को आर्थिक सहयोग कर उनका हौसला बढ़ाया था। भिवाड़ी की दाऊ एकेडमी में कोच सुनील योगी से प्रशिक्षण लेकर मुकुल गुप्ता ने जोधपुर में गत 28 और 29 जुलाई को आयोजित प्रतियोगिता में अलवर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 राउंड में 47 प्रतिभागियों को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुकुल अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। नाहटा फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को धावक मुकुल गुप्ता और उनके प्रशिक्षक सुनील योगी को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रितिभा नाहाटा, अमित नाहाटा, के के श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।