♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

T-20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराया

आखिर वेस्टइंडीज को काफी ववत के बाद सोमवार की रात को जश्न मनाने का मौका मिल व्य जब उसने कई मैचों में शिकस्त खाने के बाद भारत को दूसरे T-20 मैच में हरा दिया।  सेंट किट्स में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को रोमांचक अंदाज में 5 विकेट से हरा दिया. बाएं हाथ के पेसर ओबेद मैकॉय (6/17) की टी20 में उम्दा  गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को सिर्फ 138 रनों पर रोक दिया था। इसके बाद ब्रैंडन किंग के दमदार अर्धशतक ने वेस्टइंडीज को मजबूत आधार दिया, जिसे अपना पहला मैच खेल रहे डेवन थॉमस ने धमाकेदार अंदाज में अंजाम तक पहुंचाया. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

लंबे इंतजार के बाद जीत

वेस्टइंडीज की इस साल भारत के खिलाफ वनडे और टी20 मिलाकर लगातार 10 मैचों की हार के बाद पहली जीत है। वहीं 2019 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने भारत को टी20 मैच में हराया है। 2019 में भारत दौरे पर वेस्टइंडीज को आखिरी जीत मिली थी। इतना ही नहीं 2017 के बाद पांच साल में ये पहला मौका है, जब वेस्टइंडीज ने अपनी जमीन पर भारत को कोई टी20 मैच हराया है।

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाई टक्कर

भारत से मिले 139 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज को ब्रैंडन किंग (68 रन, 52 गेंद) ने जोरदार शुरुआत दिलाई और भारत के खिलाफ अपना पहला टी20 अर्धशतक जमाया. हालांकि, उनके अलावा शीर्ष क्रम में वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज अच्छा योगदान नहीं दे सका. कप्तान निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे. छोटे स्कोर के बावजूद भारत ने वेस्टइंडीज को मुश्किलों में डाला. खास तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने भारत की वापसी की उम्मीद जगाई.

थॉमस का आखिरी ओवर में धमाका

16वें ओवर में आवेश खान ने किंग को बोल्ड कर भारत की वापसी की राह बनाई. फिर आखिरी 2 ओवरों में विंडीज को सिर्फ 16 रन चाहिए थे, लेकिन 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने रोवमन पावेल का विकेट लेने के साथ ही सिर्फ 6 रन खर्च कर भारत की स्थिति को और बेहतर किया। कप्तान रोहित ने आखिरी ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार की जगह युवा पेसर आवेश को उतारा। हालांकि, आवेश की पहली ही गेंद नोबॉल थी, जिसके बाद फ्रीहिट पर थॉमस (31 रन, 19 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने छक्का जमाया और अगली ही गेंद को चौके के लिए भेज कर मुकाबला जीत लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129